¡Sorpréndeme!

Kasab को लेकर नए खुलासे पर बवाल, Piyush Goyal ने Congress पर लगाए गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

2020-02-18 37,538 Dailymotion

Union minister Piyush Goyal has hit out on UPA Government after former Mumbai Police Commissioner Rakesh Maria made revelations on 26/11 terror attack convict Ajmal Kasab's Hindu disguise. Piyush Goyal also slammed the top cop and asked why didn't Rakesh Maria share the information when he was the police commissioner. Piyush Goyal speaks on reported excerpt from the Ex-Mumbai Police Commissioner Rakesh Maria's book that Kasab would have died as Samir Dinesh Chaudhari with 'red thread around his wrist' had LeT succeeded in their plan.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने आतंकी अजमल कसाब को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। राकेश मारिया ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' में लिखा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कसाब को एक हिंदू के तौर पर पेश करना चाहती थी। राकेश मारिया के इस खुलासे पर अब देश में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने इस सवाल खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ये खुलासा क्यों नहीं किया गया। उन्होंने इसी बहाने कांग्रेस पर आरोप भी लगाया कि उसने भी तब हिंदू टेरर फैलाने का काम किया।